Tata Nexon CNG: अगर आप भी सीएनजी गाड़ियों के दीवाने हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की तरफ से अब भारतीय बाजारों में कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली टाटा नेक्सॉन के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
कब लांच होगा Nexon का CNG वर्जन
आज हम आपको बताएंगे कि कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को किस तकनीक के साथ और इसके सीएनजी वेरिएंट को कब तक लांच किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि टाटा मोटर्स की तरफ से नेक्सॉन के सीएनजी वर्जन को सितंबर महीने तक लांच किया जा सकता है, हालांकि आधिकारिक रूप से कंपनी के तरफ से इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।
इंजन में हो सकते है ये बदलाव
कंपनी की तरफ से सीएनजी नेक्सॉन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें ड्यूल सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे बूट स्पेस में सामान रखने के लिए भी आपको अच्छा खासा स्पेस मिल जाएगा। कंपनी की तरफ से ड्यूल सिलेंडर तकनीक को जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो और फरवरी 2024 में मोबिलिटी में शोकेस किया जा चुका है।
क्या रहेंगी कीमत
टाटा नेक्सॉन सीएनजी में मिलने वाले इंजन के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इसमें कंपनी के तरफ से 1.2 लीटर की क्षमता वाला रेवोट्रॉन इंजन दिया जा सकता है, जो 73.5 PS की पावर और 103 NM का पिक ट्रॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें सिक्स स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके साथ ही आपको सीएनजी पर स्टार्ट करने वाले फीचर्स भी इसमें मिलने वाले हैं। इसकी शुरुआती कीमत नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट से 60 से 80 हजार महंगी हो सकती है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है यानी कि इसकी कीमत तकरीबन 8 लाख 60000 रूपये तक जा सकती है।