Tata Nexon CNG SUV: टाटा देश की पहली ऐसी SUV कही जा सकती है, जिसे एडल्ट और चाइल्ड कैटिगरी में ग्लोबल NCAP द्वारा फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे अनेकों वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें देखने से हम यह पता लगा सकते हैं कि यह एसयूवी आमने- सामने की टक्कर हो जाने पर भी सवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचने देती। इसके बजाय किसी दूसरी गाड़ी को परखा जाए तो उसमें काफी नुकसान होने की संभावना होती है।
टाटा पेश करेगी सभी वैरिएंट्स में गाड़ी
महिंद्रा, मारुति, टोयोटा जैसी कंपनियों के बाद अब टाटा मोटर्स भी पेट्रोल और डीजल के अलावा सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर गाडियां लांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स द्वारा अपनी सबसे पॉपुलर SUV टाटा नेक्सॉन का पेट्रोल- डीजल- इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने के बाद अब सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि टाटा नेक्सॉन देशभर में मौजूद सभी गाड़ियों में ऐसी पहली SUV गाड़ी होगी जो सभी वेरिएंट में मौजूद होगी।
इंजन कैपेसिटी और बाकी फीचर्स
इसमें 1.2 लीटर टर्बो चार्ज 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह देश की पहली सीएनजी SUV होगी, जिसमें टर्बो चार्जड इंजन लगा होगा। बता दें कि कंपनी अपनी सीएनजी कारों में सुरक्षा का काफी ध्यान रखती है। इस प्रकार से देखा जाए तो निश्चित रूप से आने वाली गाड़ी भी काफी सुरक्षित कार होगी। लुक और फीचर्स वाइस भी यह पेट्रोल और डीजल मॉडल की तरह लाजवाब होगी। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स और 5 स्टार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।