Hyundai Grand i10 Nios CNG: अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। बता दे कि हुंडई मोटर इंडिया की तरफ से अभी भारतीय बाजारों में अपनी Hyundai Grand i10 Nios CNG DUO को लांच कर दिया गया है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
Hyundai Grand i10 Nios के नए CNG वर्जन में आपको ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलने वाली है, जो हैचबैक की प्रैक्टिक्लिटी को बढ़ाने में और भी हेल्पफुल है। बता दे कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली यह दूसरी गाड़ी है, इससे पहले भी कंपनी की तरफ से एक गाड़ी में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था।
क्या रहेंगी कीमत
कंपनी की तरफ से इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो मैग्ना और स्पोर्टी है। अगर आप इसके मैग्ना वेरिएंट को परचेस करना चाहते हैं, तो आपको तकरीबन 7 लाख 75000 रूपये खर्च करने होंगे। वहीं, स्पोर्टी वेरिएंट की कीमत 8 लाख 30000 रूपये होने वाली है। कंपनी की तरफ से इसे सिंगल सिलेंडर के साथ पेश किया गया है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
Hyundai Grand i10 Nios CNG गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, रुफ रेल, शार्क फिन एंटीना, 20.25 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, रियर एसी वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग समेत कई फीचर्स मिलने वाले है। इसके अलावा भी इस गाड़ी में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, रियर पार्किंग कैमरा, डे और नाइट IRVM, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।