WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Yamaha R15M Carbon Fibre Edition: लॉन्च हुई यामाहा की सुपर बाइक, कीमत 2 लाख से शुरू

Yamaha R15M Carbon Fibre Edition: अगर आप भी इन दिनों नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दे कि इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से R15M को कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक के साथ लांच कर दिया गया है। बता दे कि यह टॉप लेवल जापानी मोटरसाइकिल डिजाइन और इंजीनियरिंग के साथ आती है, आज हम आपको इस बाइक की डिटेल फीचर्स और इसकी क्या कीमत है। इस बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके बाद आप भी डिसाइड कर सकते हैं कि आपको इसे परचेस करना चाहिए या नहीं।

Yamaha R15M में मिलेंगे ये फीचर्स

इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड बाइक में आपको 155 सीसी का लिक्विड गोल्ड इंजन मिलता है, जो R1 से इंस्पायर है। इसे यामाहा के रेसिंग डीएनए के अनुरूप एक सुपर स्पोर्ट्स बाइक की तरह ही डिजाइन किया गया है। R15M में नए अपग्रेड यामाहा के द कॉल ऑफ़ द ब्लू ब्रांड कैंपेन की तरह ही किए गए है। नए अपग्रेड के बीच में ही अब आपको एक टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर मिलने वाला है, जो म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल फंक्शन के लिए है।

जिसे प्ले स्टोर एप स्टोर पर भी उपलब्ध वही कनेक्ट एप्लीकेशन के जरिए काफी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस अपने स्मार्टफोन पर प्ले डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा जिससे इस बाइक से कनेक्ट और सिंक किया जा सके।

क्या रहेंगी Yamaha R15M की कीमत

R15 M में मिलने वाले इंजन के बारे में बातचीत की जाए, तो पावरफुल फ्यूल इंजेक्टेड 155 सीसी इंजन मिलने वाला है जो 7500 आरपीएम पर 14.2 एमएम का अधिकतम तोर और 10000 आरपीएम पर 13.5 Nm के अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम एक सपोर्टिव इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है।

इसके अलावा भी इसमें एक फुली डिजिटल कलर टीएफटी स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत कई लेटेस्ट फीचर देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक की कीमत 208300 रूपये के आसपास हो सकती है, जबकि अगर आप इसके मैटेलिक ग्रे कलर को परचेस करते हैं तो इसकी कीमत 1 लाख 98300 रूपये के आसपास होगी।

48048a88a2860ffa93d62e974c5d4d13

Meenu

मेरा नाम मीनू है। मै सरकारी गेट वेबसाइट पर जुलाई महीनें से काम कर रही हूँ। यहाँ पर मेरा काम लेटेस्ट स्मार्टफोन और उनसे जुडी अपडेट देना है। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको गैजेट की दुनिया में मोबाइल फोन से जुडी अपडेट सबसे पहले पंहुचा सकू।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment