iPhone 17: मार्केट में एक के बाद एक पतले से पतले और फोल्डेबल फोन आ रहे हैं। लगभग बहुत सी कंपनियां इसी होड़ में लगी हुई है कि कौन कितना पतला और बेहतरीन फीचर्स वाला फोन लॉन्च करेगा। वर्तमान में मार्केट में फोल्डेबल और फ्लिप फोन की भी बहुत अधिक डिमांड बढ़ रही है। इसी बीच जानी- मानी कंपनी एप्पल भी अपनी अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के लिए आईफोन लाइनअप का अल्ट्रा थिन एडिशन लाने वाली है।
बता दें कि पॉपुलर रिसर्चर मिंग ची कुओ ने इस नए एडिशन के बारे में कुछ डिटेल शेयर की है, इसके बाद आईफोन यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। यह फोन 2025 के दूसरे छमाही तक मार्केट में आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
क्या रहेंगे फीचर्स
खबरों की मानें तो एप्पल की तरफ से लांच की जाने वाली आईफोन 17 में लगभग 6.6 इंच की स्क्रीन रहेगी और इसका रेजोल्यूशन लगभग 2740 × 1260 पिक्सल रहेगा। माना जा रहा है कि आईफोन 17 में A19 चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। ये भी हो सकता है कि A19 का सबसे उच्च मॉडल वाला चिप आईफोन 17 में इंस्टॉल किया जाए।
इस फोन में क्या है खास
अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफोन 17 के अल्ट्रा थिन एडिशन में टाइटेनियम अल्युमिनियम का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि बाकी आईफोन 17 सीरीज के मोबाइल फोन में एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही एप्पल ने इस फोन में इन हाउस 5GB चिप भी डालने वाली है जो कि इसकी बेहतर परफॉर्मेंस को और बेहतर कर देगा।