MG ZS EV: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को देखते हुए सभी कंपनियों द्वारा लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जा रहे हैं। अब मर्सिडीज़ कंपनी भी जल्दी ही अपनी नई गाड़ी पेश करने वाली है। यह अभी अपने टेस्टिंग फेस में है। इस दौरान मर्सिडीज़ CLA के बाहरी डिजाइन से पर्दा हटा है। इसके एक्सटीरियर डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। तो आइए जान लेते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ खास होने वाला है।
ये मिलेंगे फीचर्स
बता दें कि दक्षिणी यूरोप में टेस्टिंग के दौरान मर्सिडीज़ CLA से पर्दा हटा था। इसमें कुछ नए फीचर्स देखने को मिले थे। नए हेडलाइट्स और रैप अराउंड टेल लैंप के साथ फ्रंट की लाइटों में अंदर एक नया इल्यूमिनेटेड स्टार एलईडी पैटर्न देखने को मिला। ऐसा ही पैटर्न ई-क्लास जैसे नए मर्सिडीज मॉडल में भी देखने को मिलता है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार काफी महंगे मर्सिडीज़ मॉडल में मिलने वाले तीन- स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेंगे। इसके प्रोटोटाइप में एक ग्लास रूफ देखने को मिलेगा, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, A-क्लास, GLA और GLB पर बेस्ड बनाया जाएगा।
इतनी देगी रेंज
जानकारियां मिल रही है की नई-जेन CLA केवल पेट्रोल और नॉन-प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी। इसके एंट्री लेवल लग्जरी सेडान के साथ डीजल इंजन पेश नहीं होगा। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में सिंगल या डुअल-मोटर पावरट्रेन दिया जा सकता है। ऐसे दावे की जा रहे हैं कि यह ₹750 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी। इसे अगले साल ग्लोबल लॉन्च की जाने की उम्मीदें हैं। उसके बाद ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकेगा।