MG Comet EV Discount: पिछले कुछ समय से भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ी है। इस सेगमेंट में अब बड़ी-बड़ी कार कंपनियों की तरफ से भी अपनी गाडियां लांच करनी शुरू कर दी गई है। मौजूदा समय में मार्केट में इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का पूरी तरह से दबदबा है। भारत में कुल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 65% हिस्सेदारी अकेली टाटा मोटर्स की है।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस कंपनी का दबदबा
इसके विपरीत, कई दूसरी कंपनियों की तरफ से भी शानदार रेंज में इलेक्ट्रिक गाडियां लांच की जा रही है। अगर आप भी इन दिनों नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। टाटा मोटर्स की तरफ से अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV पर इस महीने बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस महीने को समाप्त होने में महज दो से तीन दिन का समय बचा हुआ है, अगर आप भी गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं तो आप अच्छे खासे पैसे बचा सकते हैं।
हासिल कर सकते है 90 हजार तक का डिस्काउंट
जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर आप अगस्त के महीने में गाड़ी आर्डर करते हैं, तो आप 90000 रूपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। कीमत के लिहाज से एमजी कॉमेट EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं और उसके बाद आप डिसाइड कर सकते हैं कि आपको गाड़ी परचेस करनी है या नहीं।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
अगर इस गाड़ी में मिलने वाले पावरट्रैन के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको 17.3 kwh का बड़ा बैट्री पैक मिलने वाला है, जो सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इस गाड़ी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 BHP की अधिकतम पावर और 110 NM का पिक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। आपको इस गाड़ी को फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगने वाला है।
भारतीय बाजारों में मौजूदा समय में यह गाड़ी थ्री वेरिएंट और 5 कलर्स में ऑप्शंस में उपलब्ध है। इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कर प्ले कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलने वाला है। साथ ही, 10.25 इंच का टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा आपको इस गाड़ी में 50 से ज्यादा कनेक्ट कर फीचर मिलने वाले हैं।