Jio Plus Plan: अगर आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं। वैसे तो रिलायंस जियो के पास यूजर्स के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, आज हम आपको जियो के कुछ प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो इन दिनों यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं।
जियो यूजर्स के लिए कुछ शानदार फैमिली ऐड ऑन प्लान
इस लिस्ट में पहला नंबर जियो के 449 रूपये वाले पोस्टपेड प्लान का आता है। यह एक फैमिली प्लान है, इसमें आपको कुल 75 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। आप तीन फैमिली सिम का इस रिचार्ज प्लान में इस्तेमाल कर सकते हैं। एड ऑन सिम को हर महीने 5gb एडीशनल डाटा का भी लाभ दिया जा रहा है, आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा इस प्लान में ढ़ेरो बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आपको जियो टीवी के साथ-साथ जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है।
इसी प्रकार कंपनी की तरफ से 749 रूपये की कीमत में भी पोस्टपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है, यह भी एक फैमिली प्लान है। इस प्लान में आपको तीन एडिशनल सिम ऑफर की जा रही है। इस प्लान में यूजर्स को फुल 100 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है, जो भी यूजर एडिशनल सिम का इस्तेमाल करते हैं उन्हें हर महीने 5gb एडीशनल डाटा का लाभ मिलने वाला है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ आपको 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलने वाला है। इस प्लान की खास बात है कि इसमें आपको अमेजॉन प्राइम लाइट, जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है।
जियो के पास 1549 रुपए वाला एक इंडिविजुअल प्लान भी मौजूद है, इसमें आपको एडिशन फैमिली सिम का ऑप्शन नहीं मिलता। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूजर्स को 300 जीबी डाटा ऑफर कर रही है, साथ ही यह प्लान 500GB के डाटा रोलओवर के साथ आता है। आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS का भी दिया जा रहा है।