MG Windsor EV: एमजी मोटर इंडिया द्वारा कॉमेट और ZS EV के बाद भारत में अपने तीसरी इलेक्ट्रिक वाहन को पेश करने की तैयारी की जा रही है। जल्दी ही कंपनी क्रॉसओवर- स्टाइल MPV Windsor EV को पेश करने वाली है। इंडोनेशिया में इसे Wuling Cloud EV के नाम से जाना जाता है। इसकी लॉन्चिंग डेट के नजदीक आने के साथ- साथ इसके बारे में और भी जानकारियां सामने आ रही हैं।
ये हैं इंटीरियर की खासियतें
इसका डिजाइन काफी सिंपल रखा गया है। इस कारण इसमें काफी जगह है। इसमें अच्छे कंट्रोल के लिए बड़ी फ्लोटिंग टच स्क्रीन लगाई गई है। विदेश में जो गाड़ी पेश की गई है उसमें आगे की सीट को पीछे की तरफ की तरह पूरा लेटाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें बड़ा सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा वाला एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है।
मिलते हैं बड़ी हैचबैक के एलीमेंट
दरअसल कंपनी ने इस नई एसयूवी को वुलिंग क्लाउड ईवी के रीब्रांडेड वेरिएंट के तौर पर पेश किया है। 4.3 मीटर लंबाई और 2700 मिलीमीटर के व्हील बेस के साथ इस गाड़ी में एक बड़ी हैचबैक और एक एमपीवी के एलीमेंट शामिल हैं। इसमें दो लाइन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
दो बैटरी के दिए गए हैं ऑप्शन
इस गाड़ी में विदेश में दो बैट्री पैक विकल्प उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिसमें एक 37.9kWh पैक है जो 360 किलोमीटर की रेंज देता है दूसरा 50.6kWh पैक है जो 460 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसमें 134 hp पावर का इंजन लगाया गया है।
बात करें यदि डिजाइन और प्लेटफार्म की तो ZS EV और विंडसर EV में काफी असमानताएं हैं। ZS EV एक SUV डिज़ाइन के साथ अपडेटेड इंटरनल कम्बशन इंजन प्लैटफ़ॉर्म पर बेस्ड है। वहीं विंडसर EV में छोटे ओवरहैंग और लंबे व्हीलबेस वाले बोर्न-इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लैटफ़ॉर्म लगे हुए हैं।
कीमत और लॉन्च डेट
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी भारत में इसे 20 लाख रुपए से कम की कीमत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसा करके कंपनी इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा XUV400 जैसे मॉडल को सीधी टक्कर देने वाली है। यह गाड़ी कब लांच होगी हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि इस अगस्त के आखिरी दिनों में या सितंबर की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है।