MG Windsor EV Interior: अगर आप भी इन दिनों नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। बता दे कि MG भारतीय मार्केट में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। आज की इस खबर में हम आपको MG मोटर्स की आगामी इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। हाल ही में कंपनी की तरफ से इसका एक नया टीचर भी जारी किया गया है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
कंपनी की तरफ से कुछ दिन पहले जारी किए गए टीजर में आप देख सकते हैं कि लेह की उबड- खाबड़ सड़कों पर यह गाड़ी दौड़ रही थी। अब एक बार फिर से इसके इंटीरियर की झलक सामने आ गई है। नए टीचर में आपको गाड़ी के पीछे वाली सीटे भी साफ-साफ दिखाई दे रही है। अगर MG Windsor EV में मिलने वाले इंटीरियर के बारे में बातचीत की जाए, तो यह एक ऑल ब्लैक स्कीम के साथ आने वाली है। इसमें आपको 15.6 इंच टच स्क्रीन,8.8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग आदि कई लेटेस्ट फीचर भी मिलने वाले हैं।
क्या रह सकती है कीमत
जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक EV की कीमत 20 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है। MG Windsor EV में आपको 50.6 kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो सिंगल फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) मोटर को पावर देगा। यह 136 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्ष्म होगा। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल 460 किमी की रेंज तक आ सकती है, भारतीय मार्केट में यह फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है अब देखना होगा कि कंपनी की तरफ से कब इस गाड़ी को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जाता है।