WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

इंडियन मार्केट में ग़दर मचाने लॉन्च हो गई Ducati Hypermotard 950 SP, बवाल फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

Ducati Hypermotard 950 SP: डुकाटी इंडिया ने Hypermotard range न्यू 950 SP अभी हाल ही में लॉन्च की गई है। आपको बता दे कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.05 लाख रूपए है। वहीं नई हाइपरमोटर्ड 950 एसपी, 950 आरवीई भी लॉन्च की गई है और साथ ही इसमें हाइपरमोटर्ड 698 मोनो को भी शामिल किया गया है।

ऐसा डिजाइन और डाइमेंशन

आपको बता दें कि इसमें नई पेंट स्कीम, न्यू ग्राफिक्स के साथ अलॉय व्हीलस लगाए गए हैं। इसके अपग्रेडेड वर्जन में कंपोनेंट्स को हल्का बनाया गया है। इसमें 48 मिमी यूएसडी फोर्क्स, आगे की तरफ एडजस्टेबल ओहलिन्स सस्पेंशन शामिल है, जबकि पीछे की तरफ 175 मिमी के मोनोशॉक लगाए गए है। इसकी सीट हाइट 890 मिमी रखी गयी है। इसके अलावा इसमें मार्चेसिनी फोर्ज्ड एलॉय व्हील्स भी दी गयी है। इसमें हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में पिरेली सुपरकोर्सा एसपी टायर दिए गए हैं, जबकि 950 आरवीई में पिरेली रोसो 3 रबर भी लगाया गया है।

इंजन कैपेसिटी और परफॉर्मेंस

इसमें हाइपरमोटर्ड 950 एसपी, 937 सीसी एल-ट्विन, टेस्टास्ट्रेटा इंजन है, जो 114 बीएचपी और 96 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मोटर असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है। टेस्टाट्रेटा इंजन डुकाटी के लाइनअप में हाइपरमोटर्ड से लेकर डेजर्टएक्स, सुपरस्पोर्ट एस, मॉन्स्टर के अतिरिक्त बहुत से आधुनिक फीचर लगाए गए हैं। वही इस गाड़ी को 950 आरवीई के मुकाबले 2 किलोग्राम हल्का भी बनाया गया है।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment