Ford Capri EV: एक दौर था जब गाड़ियों के दीवाने पेट्रोल और डीज़ल कारों के नए- नए वेरिएंट का इंतजार करते थे, लेकिन अब समय बदलने के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल ने मार्केट में अपने पैठ जमा ली है। कार निर्माता कंपनियां भी इन मौकों को गँवाना नहीं चाहती इसीलिए ये कंपनियां आए दिन एक से बढ़कर एक मॉडल लॉन्च करती रहती हैं। इसी कड़ी में अब कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने भी एक कदम आगे बढ़ा दिया है।
पुरानी फोर्ड कैप्री नए कलेवर में हुई तैयार
दरअसल फोर्ड द्वारा अपनी पुरानी गाड़ी फोर्ड कैप्री को नए कलेवर में लॉन्च कर दिया गया है। यह इसका इलेक्ट्रिक अवतार होगा। पांच दरवाज़े वाली इस इलेक्ट्रिक कार को मैनचेस्टर यूनाइटेड और फ्रेंच इंटरनेशनल खिलाड़ी एरिक कैंटोना ने दुनिया के सामने पेश किया।
सबसे पहले 1968 में लॉन्च की गई फोर्ड कैपरी में एक स्टाइलिश 2- डोर कूप था, लेकिन नई लांच होने वाली फोर्ड कैप्री ईवी एक तीन-बॉक्स क्रॉसओवर सेडान होगी, जिसके अंदर हाई राईडिंग स्टांस और फास्टबैक जैसा रूफ देखने को मिलेगा। इस EV में हैडलाइट्स भी जबरदस्त डिजाइन वाले होंगे।
ये हैं Ford Capri EV के फीचर्स
कस्टमर की सुविधा का इस EV में खास ध्यान रखा गया है। इसके अंदर 14.6 इंच का पोर्ट्रेट स्टाइल इन्फोटेनमेंट स्क्रीन फ्लोटिंग सेंटर कंसोल लगा हुआ है। स्टीयरिंग व्हील पुराने वाली कैपरी से मिलते जुलते लगाए गए हैं, लेकिन नई Capri में पहिए शानदार लगे हुए हैं। इसमें बॉडी के लिए ग्लास ब्लैक रंग की क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है।
627 किलोमीटर की होगी रेंज
इस गाड़ी में 77 KWH के जबरदस्त बैट्री पैक दिए गए है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 627 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। महज 6.4 सेकंड में यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। अगर बात करें इसके टॉप AWD वेरिएंट VW ID.5 GTX ट्रिम की तो यह एक सिंगल चार्ज में 592 किलोमीटर की रेंज देती है। यह गाड़ी महज 5.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।
इतनी होगी कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 51.5 लाख रुपए होगी, लेकिन इसके प्रीमियम ट्रिम की कीमत लगभग 55.95 लाख होने वाली है। फिलहाल यह गाड़ी यूरोप में लॉन्च हो चुकी है. अनुमान है कि जल्दी ही भारतीय ऑटो मार्केट में भी इसे जल्द लांच कर दिया जाएगा।