TVS Jupiter 125 CNG: बीते दिनों बजाज ऑटो द्वारा दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 को लॉन्च किया गया था अब टीवीएस कंपनी ने भी अपने सीएनजी स्कूटर को बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सीएनजी स्कूटर को कंपनी ने कोड नेम U740 नाम दिया है। बता दें कि कंपनी द्वारा पेट्रोल डीजल के विकल्पों की तकनीक पर काम किया जा रहा है।
इस दिन होगी लॉन्च
साथ ही कंपनी द्वारा सीएनजी पावरट्रेन पर काम शुरू कर दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी अपने सीएनजी स्कूटर को साल 2024 की आखिरी तिमाही से लेकर 2025 की पहली 6 माही के बीच लॉन्च कर सकती है। शुरुआती चरण में कंपनी द्वारा 1000 यूनिट बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बता दें कि टीवीएस देश भर में दूसरी बड़ी स्कूटर मैन्युफैक्चरर कंपनी है।
इतनी हो सकती है कीमत
बजाज द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल में 2 किग्रा का सीएनजी सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। कंपनी दावा कर रही है कि सीएनजी के साथ यह 100 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और पेट्रोल के साथ 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। कुल मिलाकर यह एक टैंक में करीब 330 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
इसकी एक्स शोरूम कीमतें 95 हजार रुपए से 1,10,000 रुपए के बीच में है। वही बात करें यदि जूपिटर 125 की तो इसकी एक्स शोरूम कीमतें फिलहाल 79,299 रुपए से 90,480 रुपए के बीच में है। अनुमान है कि भारतीय बाजार में टीवीएस जूपिटर सीएनजी लगभग इसी कीमत के आसपास लांच होगी।