ThundeRobot H51 Headset: अगर आप भी इन दिनों एक नया हेडफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम आपको एक बढ़िया हेडफोन के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं, आप इसका इस्तेमाल गेमिंग या फिर म्यूजिक सुनने के लिए भी कर सकते हैं। हम ThundeRobot के नए हेडसेट के बारे में बातचीत कर रहे हैं। इस कंपनी ने चाइना में अपना नया H51 ट्राई- मोड ओवर – इयर Bluetooth गेमिंग हैडसेट लॉन्च कर दिया है। आप आज से इसे जेडी.कॉम पर परचेस कर सकते है। आज हम आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले है।
क्या रहेंगी कीमत
आज की यह खबर नया हेडफोन खरीदने वालों के लिए एकदम बढ़िया होने वाली है। ThundeRobot की कीमत 1700 रूपये के आस पास होने वाली है। इसकी खास बात यह है कि यह ट्रिपल connectivity के साथ आता है। इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको हेडसेट ब्लूटूथ 5.4, 2.4G वायरलेस और वायर्ड ऑप्शन के साथ ट्राई-मोड कनेक्टिविटी मिलने वाली है, जिससे यह पीसी, गेमिंग कंसोल और एंड्रॉयड डिवाइस सहित कई तरह के डिवाइस के सा कम्पैटिबल हो जाता है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
यह एक स्टेबल, मजबूत कनेक्शन और वायरलेस मोड में सिर्फ 27 मिलीसेकंड की अल्ट्रा-लो लेटेंसी सुनिश्चित करता है, जिससे एक स्मूद और लैग फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसका वजन मात्र 318 ग्राम के आस पास होने वाला है। आप इसे काफी आसानी से चला सकते हैं, इसके लिए हेडसेट में एक तरफ सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल मिलता है। इसके ईयर कुशन को साफ करना और इन्हें चेंज करना भी काफी आसान है, जिस वजह से यह हेडसेट लंबे गेमिंग सेक्शन के लिए भी एकदम बेहतरीन रहने वाला है।