Bajaj Chetak Special Edition: बजाज चेतक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोड़ने की तैयारी कर ली है। बजाज के सभी प्रोडक्ट्स की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहती है। यही कारण है कि इन स्कूटर को देश भर में काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है। इसी कड़ी में कंपनी ने बजाज चेतक 3201 का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के बाकी स्टैंडर्ड स्कूटर के टॉप वेरिएंट्स पर बेस्ड है।
5 अगस्त से शुरू होगी बिक्री
अगर आप इस स्पेशल एडिशन स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी बिक्री 5 अगस्त से शुरू होने वाली है। इसे आप ई- कॉमर्स साइट अमेजॉन इंडिया से भी खरीद सकते हैं। बात करें यदि इसके डिजाइन की तो इसके साइड पैनल्स काफी अट्रैक्टिव लुक प्रदान करते हैं। इस पर चेतक लिखा हुआ है। कंपनी ने फिलहाल इसे सिर्फ एक ब्रुकलिन ब्लैक रंग में बाजार में पेश किया है।
136 किलोमीटर की देता है रेंज
कंपनी ने इस स्कूटर में 3.2 किलो वाट का बैट्री पैक लगाया है। एक बार पूरा चार्ज हो जाने पर यह करीब 136 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वहीं, इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट स्कूटर में 127 किलोमीटर की रेंज मिलती है। नए एडिशन में कंपनी ने 73 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी है।
मिलते हैं ये फीचर्स
इसके फीचर्स भी काफी जबरदस्त हैं। इसमें कंपनी ने एक टीएफटी डिस्प्ले वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया है। इसके अलावा टर्न बाय टर्न नेविगेशन, हिल-होल्ड कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल के साथ कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स भी लगाए हैं। आपकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए इसमें स्पोर्ट राइड मोड भी लगाया गया है।
इतनी होगी कीमत
बात करें यदि बजाज चेतक के स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की तो बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.3 लाख रुपए रखी गई है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लांचिंग के बाद यह एथर रिज्टा (Ather Rizta), ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) और टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) को कड़ा मुकाबला देगा।