Ulefone Armor Pad 4 Ultra Series: अगर आप भी इन दिनों नए टैबलेट की तलाश में है, तो आज की यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक मजबूत और रफ एंड टैबलेट के बारे में जानकारी देने वाली है। Ulefone चीन के स्मार्टफोन ब्रांड का एक नया टैब आया है। अगर आप भी टैब खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस ब्रांड की तरफ से Armor Pad 4 Ultra Series को दुनिया के पहले 5G रगड़ टैबलेट के रूप में पेश किया गया है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
इस टैबलेट को खासतौर से रफ कंडीशन में काम करने के उद्देश्य से ही तैयार किया गया है। आर्मर Pad 4 अल्ट्रा सीरीज 2 वेरिएंट में उपलब्ध होता है, स्टैंडर्ड और थर्मल। अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि आपको इस टैबलेट में 642 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है, जो इसका एक बढ़िया फीचर है।
हर कंडीशन में करेगा काम
आर्मर पैड 4 अल्ट्रा सीरीज 5c कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसमें आपको 5G सपोर्ट हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस भी मिलता है। यह एडवेंचर इमरजेंसी रिस्पांस टीम्स और कंस्ट्रक्शन के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। थर्मल वर्जन में शामिल थर्मल सेंसर में आपको 160*120 रेजोल्यूशन मिलने वाला है, इसका रिफ्रेश रेट 25 HZ का होने वाला है।
इसमें बढ़िया क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। साथ ही, रियल टाइम में टेंपरेचर चेंज को मॉनिटर करने के लिए टाइम लैंप्स सीक्वेंस बना सकते हैं। आर्मर पैड 4 अल्ट्रा सीरीज टैब बेहद मजबूत टैब होने वाला है। यह IP68/IP69K रेटिंग के साथ आता हैं और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है, जो सुनिश्चित करता है कि यह धूल, पानी और झटके सहित स्थितियों सामना कर सकता है।