Tata Electric Car Discount Offer: जैसा की आपको पता है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में टाटा EV पंच ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। एक समय ऐसा था, जब भारत में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता था। अब समय के साथ सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ने में टाटा का रोल काफी अहम रहा है। टाटा की तरफ से अपनी सबसे ज्यादा सेल होने वाली इलेक्ट्रिक कारों की नई प्राइस लिस्ट जारी की गई है, जो पहले से काफी कम है, आज हम आपको इन्ही के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Tata Electric Car Discount Offer
जहां एक तरफ टाटा की तरफ से अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में भी कमी कर दी गई है, साथ ही आपको टाटा पावर चार्जिंग स्टेशनों पर 6 महीने की मुफ्त चार्जिंग भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जानकारी देते हुए बताया गया कि यह सुविधा आपको टाटा EV के बेस्ट मॉडल जैसे टियागो EV, पंच EV, और नेक्सोंन पर मिलने वाली है। Tata Electric Car Discount Offer के बारे में बातचीत की जाए, तो नेक्सन पर 3 लाख रूपये तक और टाटा पंच पर 1 लाख 20000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, चलिए इस पर चर्चा करते हैं।
कब तक उठाएं डिस्काउंट का लाभ
देशभर में 5500 से ज्यादा Tata पावर चार्जिंग स्टेशनों में किसी पर भी आप 6 महीने की मुफ्त चार्जिंग का मजा ले सकते हैं। यह सुविधा सिटी टू सिटी ट्रैवल करने वालों ग्राहकों को चार्जिंग की समस्या से छुटकारा देने के लिए शुरू की गई है, इस ऑफर के जरिए ग्राहक अच्छी कीमतों पर अपनी फेवरेट इलेक्ट्रिक गाड़ी को परचेस कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक ही लागू रहने वाला है, इससे पहले आप गाड़ी खरीद देंगे तो ही आप इस ऑफर का लाभ ले पाएंगे।
इस उद्देश्य से किया जा रहा कार्य
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के की कमर्शियल अधिकारी विवेक श्रीवत्सा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि Tata EV और हमारा एक मुस्त उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्य धारा में लाना है। कंपनी की तरफ से प्रयास किया जा रहे हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को कम किया जा सके, जिससे पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में ज्यादा अंतर ना रहे।