Skoda Kushaq India: अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। जैसा की आपको पता है कि भारतीय बाजारों में इन दोनों SUV गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कार्पियो, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर, एमजी डस्टर जैसी गाड़ियों का दबदबा है। अगर आप भी निकट भविष्य में SUV गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
Skoda Kushaq India की मार्केट में एंट्री
स्कोडा इंडिया की तरफ से अपनी पॉपुलर SUV कुशाक के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारियां तेज कर दी गई है, इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय बाजारों में भी देखा जा चुका है। खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही इसे अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह गाड़ी आपको अगले साल 2025 की दूसरी छमाही में बाजारों में मिल सकती है, इसके अपडेटेड वर्जन में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलने वाले हैं, चलिए उन पर चर्चा करते हैं।
इन बड़े बदलावो को किया जाएगा शामिल
टेस्टिंग के दौरान कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं, जिनसे पता चला है कि स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, ग्राहकों को फेसलिफ्ट के चारों ओर नए लाइटिंग एलिमेंट मिलने वाले हैं और Skoda Kushaq India में कनेक्ट टेल लाइट भी मिलेगी, जो मौजूदा समय में काफी ट्रेंड में भी दिखाई दे रही है। अगर इस गाड़ी के डिजाइन के बारे में बातचीत की जाए, तो ग्राहकों को नए डिजाइन के गए बंपर अपग्रेड फ्रंट ग्रील और नए एलॉय व्हील भी मिलेंगे। दूसरी तरफ, आपको स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट के पावर ट्रेन में किसी प्रकार का कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।