Tata Punch Facelift Price: साल 2024 की पहली छमाई के आंकड़े सामने आए हैं बता दे कि 6 महीनों के दौरान जितनी भी गाड़ियां सेल हुई है, उनमें 50% से ज्यादा SUV गाड़ियां शामिल है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में इन दिनों SUV गाड़ियों के डिमांड कितनी है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिग्गज का निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की तरफ से भी अपनी बेस्ट सेलिंग कर पंच का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है आज हम आपको बताएंगे कि यह कब तक लांच होगा, इसमें आपको क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
Tata Punch Facelift कब होंगी लॉन्च
टाटा पंच फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। गाड़ी से जुड़ी हुई कुछ खबरें भी इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जिसे पता चला है कि इस गाड़ी को अगले साल की दूसरी छमाई में भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक ऑफिशियल रूप से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है। अपकमिंग Tata Punch Facelift में आपको नया फ्रंट ग्रिल और नया डिजाइन मिलने वाला है।
Tata Punch Facelift Price
वही, साइड प्रोफाइल में भी आपको थोड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ खास वेरिएंट के लिए सनरूफ भी होगा जो कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अधिक प्रीमियम फीचर की ग्राहकों की मांग को पूरा करने वाला है। यह फीचर नए एडवेंचर्स S और एडवेंचर प्लस S में उपलब्ध होगा। भारत में इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
दूसरी तरफ अगर Tata Punch Facelift इंटीरियर में होने वाले बदलावों के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो प्ले एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और वायरलेस फोन चार्ज जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं। हालांकि, इस एसयूवी के पावर ट्रेन में किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला हैं।