WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Suzuki Access 125: सुजुकी ने त्यौहारी सीजन में दी खुशखबरी, नए रंगो के साथ पेश किया स्कूटर

Suzuki Access 125: अगर आप भी इन दिनों नया स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यूजर्स के लिए Suzuki Access 125 को लांच कर दिया है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है। Suzuki Access 125 के बारे में डिटेल जानकारी के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।

नए रंगो के साथ क्या रहने वाली है कीमत

Suzuki Access 125 के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी की तरफ से इसे डुअल टोन रंग और Burgman Street के लिए मैट ब्लैक रंग को पहले से मौजूद रंगो के साथ पेश कर दिया गया है। नए कलर्स के साथ Suzuki Access 125 की कीमत 90,500 रूपये से शुरू होने वाली है। वही इसके विपरीत, बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत 98,299 रूपये से शुरू हो रही है।

आसानी से कर सकते है स्टार्ट

Suzuki Access 125 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इसमें ब्लूटूथ सक्षम, मल्टी फंक्शन डिजिटल कंसोल सुजुकी राइट कनेक्ट के साथ मिलने वाला है। आप इसे iOS और Android दोनों डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। यह सिस्टम टर्न बाय टर्न नेविगेशन एट अपडेट कॉल या एसएमएस अलर्ट साथ ही व्हाट्सएप अलर्ट भी प्रदान करता है। इसके अलावा भी आपको सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम के एकीकृत इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच की सुविधा मिलती है।

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में बात की जाए तो एक्सेस 125 में 21.8 लीटर की अंडर-सीट स्टोरेज क्षमता है, जिसमें फुल-फेस हेलमेट और अन्य ज़रूरी सामान को भी रखा जा सकता है। साथ ही आपको मोबाइल चार्जिंग के लिए USB सॉकेट के साथ सुविधाजनक फ्रंट पॉकेट भी मिलने वाली है। स्कूटर का बड़ा 12 इंच का फ्रंट टायर उबड़-खाबड़ सड़कों पर बेहतरीन प्रदर्शन सुनिश्चित करता है।

48048a88a2860ffa93d62e974c5d4d13

Meenu

मेरा नाम मीनू है। मै सरकारी गेट वेबसाइट पर जुलाई महीनें से काम कर रही हूँ। यहाँ पर मेरा काम लेटेस्ट स्मार्टफोन और उनसे जुडी अपडेट देना है। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको गैजेट की दुनिया में मोबाइल फोन से जुडी अपडेट सबसे पहले पंहुचा सकू।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment