Hyundai Ioniq 7 Concept: अगर आप भी गाड़ियों के दीवाने हैं, तो आपको पता होगा कि इन दिनों भारत में 7 सीटर और 3- रो वाली गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अब हुंडई की तरफ से भी ऐसी गाड़ियों पर अपना फोकस बढ़ाया गया है, यानि कि कंपनी की तरफ से इस साल के लास्ट तक तीन – रो वाली इलेक्ट्रिक SUV को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
कब शुरू होगा प्रोडक्शन
जानकारी देते हुए बताया गया कि हुंडई की इस गाड़ी का नाम आयोनिक कॉन्सेप्ट होने वाला है और इसी साल से इसका प्रोडक्शन भी शुरू किया जा सकता है।
पहले इसे अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा, बता दे कि इस इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन काफी हद तक साल 2021 में प्रदर्शित होने वाली कॉन्सेप्ट सिल्हूट EV9 से मिलता जुलता होने वाला है। आपको इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में ही समान तरह के डाइमेंशन मिलने वाले हैं। वही, जिस मॉडल का प्रोडक्शन किया जाएगा वह मॉडल ज्यादा ट्रेडिशनल होने वाला है।
कब होंगी लांच
उम्मीद की जा रही है कि कॉन्सेप्ट 7 में EV9 के साथ पावर ट्रेन और फीचर्स की लिस्ट भी जल्द ही शेयर की जा सकती है। EV 9 की तरह ही इसे बेसिक सीट और 7 सीट के दोनों ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। वही, ग्लोबल स्तर पर सीनियर ब्रांड होने की वजह से EV 9 की तुलना में हुंडई के सिक्स साइड वाले ज्यादा वेरिएंट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि, आधिकारिक रूप से इस एसयूवी को कब लांच किया जाएगा इस बारे में कोई भी जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में आधिकारिक रूप से इसके बारे में डिटेल शेयर की जाएगी।