Tata Curvv EV: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी नई टाटा कार Tata Curvv को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि देश की पहली कूपे स्टाइल SUV का सीधे रूप से कोई भी प्रतिद्वंद्वी नहीं है। कंपनी द्वारा 7 अगस्त 2024 को इसे लॉन्च किया जाएगा। अभी फिलहाल इसकी कीमतों के बारे में भी कोई हिंट नहीं मिल पाई है। अनुमान है कि लॉन्चिंग के दौरान ही इसकी कीमतों के बारे में भी जानकारी मिल पाएगी।
पेश किया जाएगा स्पोर्टी लुक में
कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने के बाद इसके डीजल और पेट्रोल वर्जन की कीमतों का खुलासा होगा। इसे स्पोर्टी लुक में पेश किया जाएगा। इसमें जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का इस्तेमाल किया गया है। इसको रफ्तार देने में मदद करने के लिए इसमें बेहद खास एरोडायनेमिक का इस्तेमाल किया गया है। दो नए रंग शेड में पेश हो रही इस इलेक्ट्रिक वर्जन में बड़े पहिये, बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ वर्चुअल सनराइज पेट्रोल वर्जन में गोल्ड एसेन्स इस्तेमाल हुआ है।
भारतीय परिवारों के लिहाज से किया है डिज़ाइन
कंपनी का कहना है कि इसे खास तौर पर भारतीय परिवारों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आधुनिक, प्रीमियम और मॉडर्न इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है। पैनोरमिक सनरूफ के साथ इसमें बेहतर बूट स्पेस मिलता है। कंपनी इस वर्जन को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने वाली है।
कंपनी का दावा है कि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में जबरदस्त ड्राइविंग रेंज मिलने वाली है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसके इंजन मेकैनिज्म के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन ऐसा अनुमान है कि इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 125 ps की पावर और 225 nm का टॉर्क और 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 ps की पावर और 260 nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
500 किलोमीटर की देगी रेंज
Tata Curvv इलेक्ट्रिक वर्जन में कंपनी बड़ा बैट्री पैक देने वाली है। अनुमान है कि यह गाड़ी एक बार सिंगल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। हालांकि कंपनी द्वारा पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि इस सेगमेंट में Tata Curvv सबसे ज्यादा बढ़िया ड्राइविंग रेंज देने वाली है। बता दें कि टाटा Nexon एक बार चार्ज करने पर 452 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
इतनी होगी कीमत
हालांकि लॉन्चिंग से पहले तक इसकी कीमतों के बारे में कुछ भी कहना पॉसिबल नहीं है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी द्वारा इसके पेट्रोल, डीजल वर्जन को 10 लाख रुपए की कीमत में पेश किया जा सकता है। वहीं बात करें यदि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की तो इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख रुपए हो सकती है। हालांकि 7 अगस्त 2024 को लॉन्च किए जाने के समय इसकी कीमतों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।