Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition: अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन के दीवाने हैं तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं। सैमसंग की तरफ से अपने Samsung Galaxy Z Fold 6 को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 21 अक्टूबर को पेश करने वाली है, आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
सैमसंग देगा अपने यूजर्स को यह बड़ा तोहफा
Samsung Galaxy Z Fold 6 एक स्पेशल एडिशन होने वाला है।कंपनी की तरफ से इस डिवाइस को पहले घरेलू बाजार यानी की साउथ कोरिया में उपलब्ध करवाया जाएगा, इसका प्रोडक्शन भी एक लिमिटेड नंबर में किया गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस फोन से जुड़े हुए फीचर्स काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सैमसंग साउथ कोरिया की तरफ से घोषणा की गई कि 21 अक्टूबर को कंपनी एक नया डिवाइस पेश करने वाली है, इस डिवाइस के गैलेक्सी Z फोल्डेबल होने की काफी उम्मीद जताई जा रही है। इसी संबंध में एक टीजर वीडियो भी पोस्ट किया गया जिसमें डिवाइस तो नहीं दिखाया गया।
मिलेगा 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स के बीच अपनी कैमरा क्वालिटी की वजह से अच्छा खासा पॉपुलर रहते हैं, यह स्मार्टफोन भी आपको निराश नहीं करेगा। सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है इस प्रकार की कई खबरें भी सामने आ रही है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में भी आपको थोड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलने वाला है।
21 अक्टूबर को उठेगा फीचर्स से पर्दा
इसके अलावा इस फोल्डेबल स्माटफोन की मोटाई फोल्ड होने पर 10.6 एमएम की हो सकती है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल की मोटाई 12.1 mm है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में वैश्विक स्तर पर सीमित उपलब्धता की संभावना जताई जा रही है। अब 21 अक्टूबर को पता चलेगा कि कंपनी इसी स्मार्टफोन को लांच कर रही है या फिर कंपनी किसी और ही स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है।