Vivo Y19S Launch: अगर आप भी इन दिनों नए स्मार्टफोन की तलाश में है, तो अब आपकी यह तलाश पूरी होने वाली है। Vivo की तरफ से अपने नए स्मार्ट फोन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया गया है, हम Vivo Y19S के बारे में बातचीत कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन में आपको ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले हैं आज हम आपको इसी से जुड़ी हुई अपडेट के बारे में जानकारी देंगे।
मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
Vivo के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको 5500 Mah की बड़ी बैटरी मिलने वाली है, साथ ही ऑक्टा कोर यूनिसॉक चिपसेट के साथ है। कंपनी इसे स्मार्टफोन को 8GB रेम प्लस 128GB स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.68 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी मिलने वाली है जो 90HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है। अगर प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो कंपनी की तरफ से 12 nm ऑक्टा कोर यूनिसॉक T612 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
भारत में कब होगा लॉन्च
फोटोग्राफी के लिहाज से भी यह स्मार्टफोन एकदम बढ़िया होने वाला है, Vivo के इस स्मार्टफोन में आपको दो रियर कैमरे मिलने वाले हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिस्प्ले के बीचो-बीच पंच हॉल कट आउट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। हालांकि अभी तक भी कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है कि भारत में स्मार्टफोन को कब लांच किया जाएगा।
जब से यह स्मार्टफोन वैश्विक बाजार में लॉन्च हुआ है तब से इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से हो रही है और यूजर्स इसका भारत में लांच होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी कंपनी की तरफ से इसे बांग्लादेश, यूएई, रूस, वियतनाम, म्यांमार, पाकिस्तान, सऊदी अरब, कंबोडिया, मिस्र, थाईलैंड, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान में लॉन्च किया गया है।