Infinix Zero Flip Launch: भारत में इन दिनों फ्लिप स्मार्टफोन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले ही चाइना टेक ब्रांड इंफीनिक्स की तरफ से भी ग्लोबल मार्केट में अपना पहला फ्लिप फोन Infinix Zero Flip लॉन्च किया गया था अब इसे भारतीय मार्केट का भी हिस्सा बनाया गया है। आज की इस खबर में हम आपको इसी स्मार्टफोन में मिलने वाले लेटेस्ट फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके बाद आप आसानी से डिसाइड कर पाएंगे कि आपको यह फोन परचेज करना चाहिए या नहीं।
भारत में फ्लिपकार्ट से आसानी से कर सकते हैं ऑर्डर
Infinix Zero Flip डिवाइस में आपको AI फीचर्स के साथ-साथ बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है। कंपनी की तरफ से इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी गई है। यह स्मार्टफोन 70 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आने वाला है, भारतीय मार्केट में इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के जरिए भी आप आर्डर कर सकते हैं। इंफिनिक्स के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है जिस वजह से रैम बढ़ जाती है और आप स्मार्टफोन को मल्टीटास्किंग या गेमिंग के लिए भी सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मिल रहा 8020 प्रोसेसर
अधिकतर फोल्डेबल डिवाइस की कमजोरी बैटरी लाइफ होती है जो यूजर्स को काफी परेशान भी करती है, परंतु यह स्मार्टफोन आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं करने वाला। इंफिनिक्स के इस नए फोल्डेबल डिवाइस में आपको 6.9 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमें 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले भी शामिल है। आपको गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलने वाला है, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए आपको इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर का लाभ मिलने वाला है।
क्या यह स्मार्टफोन परचेज करना चाहिए?
कैमरा सेटअप के बारे में बातचीत की जाए, तो इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन स्टार्टअप वाला 50 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा भी मिलने वाला है। अगर आप भी किसी बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है, तो इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करेगा। इसमें मिलने वाले फीचर्स एकदम बढ़िया है ऐसे में आप भी इस फोन को ऑर्डर कर सकते हैं।