Poco F6 Deadpool Edition: जानी- मानी मोबाइल निर्माता कंपनी पोको ने भारत में अपने एक और फोन को पेश कर दिया है। दरअसल कंपनी द्वारा अपने POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन को लांच किया गया है। पोको द्वारा पहले लांच किए गए पोको F6 के जैसे ही पोको f6 Deadpool में फीचर्स हैं, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं।
लिमिटेड स्टॉक में हुआ पेश
भारत में इसे 12 जीबी+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे अगर आप खरीदना चाहें तो ₹4000 के बैंक ऑफर के बाद 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह फोन लिमिटेड स्टॉक में ही पेश किया गया है। आगामी 7 अगस्त से आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी द्वारा फिलहाल इसकी केवल 3000 यूनिट ही मार्केट में बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
फ़ोन के पीछे लगी है डेडपूल और वॉल्वरिन की फोटो
लाल रंग में आने वाले इस फोन के पीछे डेडपूल और वॉल्वरिन की इमेज लगाई गई है। इसके अलावा फ्लैश के पास भी Deadpool का लोगो लगाया हुआ है। इसका बॉक्स भी काफी डैशिंग लुक देता है। चार्जर यूनिट में डेडपूल स्टीकर लगा हुआ है। सिम इजेक्टर टूल भी डेडपूल मास्क के साइज में दिया गया है।
गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए है बढ़िया
इसका लुक और डिजाइन तो खास है ही, इसके फीचर्स भी कमाल के हैं। इसकी परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें दमदार प्रोसेसर और RAM लगाया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s gen3 प्रोसेसर लगा है जिस कारण यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए सटीक माना जा सकता है।
ये है कैमरा स्पेशफिकेशन्स
इसमें 50MP Sony OIS+EIS कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा देखने को मिलता है। एआई इमेज एक्सपेंशन, मैजिक इरेज़र प्रो, एआई बोकेह, मैजिक कट-आउट और कई खास फीचर्स इसे शानदार फ़ोन की कैटेगरी में रखते हैं। इसमें जबरदस्त 90 वाट टर्बो चार्जिंग और 120 वाट का इनबॉक्स चार्जर सपोर्ट मिलता है।