Suzuki Spacia Gear: भारत में रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी कारों को टक्कर देने के लिए जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी की एक और कार तैयार है। कंपनी की यह छोटी और अनोखी कार Spacia Gear MPV जापान के लोगों की पसंदीदा है। कई वेरिएंट में आने वाली इस कार के और भी कई बेहतरीन फीचर्स हैं, जिन्हे आज हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे।
इन खास फीचर्स से है लैस
इस गाड़ी में जबरदस्त फीचर्स ही भरमार है। इसमें गोल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, गोल टर्न इंडिकेटर्स, फॉग लाइट्स, ADAS के लिए रडार मॉड्यूल, फ्रंट कैमरा और ऑफ-सेट नंबर प्लेट, ब्लैक पिलर और रूफ, ब्लैक डोर हैंडल, ORVMs और गन-मेटल 15-इंच एलॉय व्हील्स के साथ स्लाइडिंग डोर्स और फ्रंट बम्पर को दमदार दिखाने के लिए स्किड प्लेट ट्रिम्स के साथ ब्लैक बॉडी क्लैडिंग एलिमेंट्स लगाए गए हैं।
मिलेंगी ये एक्सेसरीज
बेहतरीन विजिबिलिटी के लिए इसमें एक बड़ा ग्लास एरिया दिया गया है। वहीं, इसके इंटीरियर में नेचर से प्रेरित कलर और वाटर- रेपेलेंट फैब्रिक्स के साथ रूफ रैक, स्पेशल डिकल्स, आरामदायक कुशन दिए गए हैं।
660CC के इंजन से है लेस
सुजुकी की इस मास्टर पीस गाडी में 80 PS तक की पावर जनरेट करने वाला हाइब्रिड 660cc 3-सिलेंडर इंजन लगा है। 2WD और 4WD ड्राइवट्रेन ऑप्शन में आने वाली इस गाडी से कंपनी साहसिक आउटडोर ग्राहकों को लुभाना चाहती है। इसकी लंबाई करीब 4 मीटर होने वाली है।