MG Hector Plus Waiting Period: एमजी इंडिया के पोर्टफोलियो की हेक्टर प्लस के प्रति लोगों की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। दरअसल जिन लोगों ने इसकी बुकिंग कराई है, उन्हें इसकी डिलीवरी के लिए अभी 168 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। इसी बीच जानकारी मिली है कि कंपनी द्वारा इसकी कीमतों में भी इजाफा कर दिया गया है। बता दें कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा सफारी, टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV700 और हुंडई अलकाजार से इसका कड़ा मुकाबला होता है।
इतना चल रहा है वेटिंग पीरियड
बता दें कि हेक्टर वेरिएंट के (पेट्रोल MT) का 16 से 24 सप्ताह, स्मार्ट प्रो (पेट्रोल MT) का 3 से 4 सप्ताह, डीजल-MT का 4 से 6 सप्ताह और अन्य गाड़ियों का 1 से 2 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वही बात करें अगर हेक्टर प्लस वेरिएंट की तो इसका स्टाइल (डीज़ल MT) का 20 से 24 सप्ताह, स्मार्ट प्रो (डीज़ल MT) का तीन से चार सप्ताह और अन्य (पेट्रोल MT) 80 का 1 से 2 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
जबरदस्त फीचर्स से लेस है हेक्टर प्लस
इसमें आपको 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी- कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, ADAS, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
दमदार है एमजी हेक्टर प्लस का इंजन
इसका 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन 143ps का पावर एंड 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा अन्य 2 लीटर डीजल इंजन 170ps का पावर और 350 nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इतनी है कीमत
हेक्टर के स्टाइल 1.5P MT ट्रिम के लिए ग्राहकों को 13.99 लाख रुपए अदा करने होंगे। वहीं इसके टॉप वैरिएंट ब्लैकस्ट्रोम 2.0D MT की कीमतों में ₹22000 की बढ़ोतरी की गई है। पहले इसकी कीमत 22.02 लाख रुपए थी जो अब बढ़कर 22.24 लाख रुपए हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ हेक्टर प्लस के बेस वैरिएंट सिलेक्ट प्रो 7S 1.5P MT की कीमतें बढ़ाकर 18.20 लाख हो गई है। पहले यह 18 लाख रुपए में मिलती थी।