Lamborghini Temerario: अगर आप भी महंगी- महंगी गाड़ियों के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। बता दे कि लैंबॉर्गिनी की तरफ से अपनी नई सुपरकार Temerario से पर्दा उठा दिया गया है। यह लग्जरी गाड़ी मार्केट में Huracan की जगह लेने वाली है। जल्द ही अब इसे मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है, आज हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
भारतीय बाजारों में जल्द होगी इस सुपर कार की एंट्री
जल्द ही आपको भारतीय बाजारों में नई सुपर कार नजर आने वाली है, हम Lamborghini Temerario की बात कर रहे हैं। आपको इसमें नई एलइडी डेटाइम रनिंग लैंप मिलने वाले हैं। हेक्सागोनल शॉप का इस्तेमाल में बॉडी वर्क, साइड एयर इनटेक टेल लाइट्स और एग्जास्ट पाइप के लिए भी किया गया है। कंपनी की तरफ से इसके इंजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें नेचरली एस्पायरेटेड V10 इंजन नहीं होगा क्योकि अब आपको इसकी जगह पर 4.0 लीटर V8 इंजन मिलने वाला है, जिसे हाइब्रिड सेटअप के साथ टर्बो चार्ज किया गया है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
वही इस गाड़ी का इंजन 9,000 और 9,750 आरपीएम के बीच 789 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही 4,000 और 7,000 आरपीएम के बीच 730 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है। आपको तीन इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है, जो एक इंजन और गियर बॉक्स के बीच में सेटअप है। वह इलेक्ट्रिक मोटर के आगे के पहियों को पावर देते हैं।