Citroen Basalt Price List: हाल ही में Citroen ने अपनी पांचवी पेशकश बेसाल्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, हालांकि कंपनी ने इस प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए सिर्फ कूपे एसयूवी की शुरुआती कीमत के बारे में ही जानकारी दी थी। इसे कंपनी ने 7.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) कीमत के साथ पेश किया था। अब कंपनी ने सभी वेरिएंट्स और उनकी कीमतों के बारे में जानकारी दी है, कंपनी ने बेसाल्ट को तीन वेरिएंट्स यू, प्लस और मैक्स में पेश किया है।
ले सकते हैं टेस्ट ड्राइव भी
अगर आप भी इस गाड़ी को बुक करवाना चाहते हैं तो सभी डीलरशिप पर 11,001 रूपए के टोकन अमाउंट के साथ करवा सकते हैं, हालांकि कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने इसकी प्री बुकिंग पहले से ही चालू कर दी है। इसकी डिलीवरी सितंबर 2024 के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी। अगर आप इसकी टेस्ट ड्राइव का आनंद लेना चाहते हैं ला मैसन सीट्रोएन डीलरशिप पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
2 इंजन के दिए हैं ऑप्शन
इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 80 bhp की पावर और 115 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही दूसरा 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 109 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
19.5 किलोमीटर की देती हैं एवरेज
कंपनी यह दावा करती है कि 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मॉडल के साथ यह गाड़ी 18 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.2 टर्बो पेट्रोल मैनुअल इंजन के साथ 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। वही, टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक के साथ यह गाड़ी 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज देगी।
इन फीचर्स के साथ लेस है गाडी
इस गाडी में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, रैपअराउंड टेल लैंप्स, रियर एसी वेंट्स, एडजस्टेबल थाई सपोर्ट, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान रखा गया है।
इसमें 6 एयरबैग्स, ESC, रियर पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) लगाए गए हैं। भारतीय बाजार में सिट्रोएन ने 2001 में एंट्री की थी और बेसाल्ट कंपनी की पांचवी भारतीय कार है। इससे पहले कंपनी C5 Aircross, C3, e-C3 और C3 Aircross जैसी गाड़ियां पेश कर चुकी है।
इन कलर ऑप्शन के साथ हुई पेश
नई लांच गाड़ी में कंपनी ने 5 मोनोटोन रंग- पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड के ऑप्शन पेश किए हैं। इसके अतिरिक्त दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन- पोलर व्हाइट के साथ ग्रे रूफ और गार्नेट रेड के साथ ब्लैक रूफ भी दिए गए हैं। अनुमान है कि लॉन्च के बाद यह गाड़ी Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Volkswagen Taigun, Honda Elevate, Skoda Kushaq गाड़ियों से मुकाबला करने वाली है।