Mahindra XUV700 Price Cut: जानी मानी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने xuv700 के AX7 और AX7 L की कीमतों में कटौती कर दी है। बता दें कि जुलाई के महीने में भी कंपनी ऐसा कर चुकी है। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमतों में 2.20 लाख रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई थी।
इतनी गिरी कीमतें
- AX5 डीजल AT 7S की कीमतों में 70,000 रुपए की कटौती की गई है।
- AX5 पेट्रोल MT 7S, AX5 पेट्रोल MT 7S विद ESP और AX5 डीजल MT 75 वेरिएंट के दाम 50,000 रुपये कम किए गए हैं।
- AX5 डीजल AT 5S और AX3 डीजल AT 75 के दामों में 20,000 रुपये कम किए गए हैं।
- अब महिंद्रा XUV700 13.99 लाख रुपये से 26.04 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है।
बिक्री बढ़ाने के लिए किया गया ऐसा
गाड़ी की कीमतों में कटौती इसलिए की गई है ताकि एसयूवी की बिक्री में सुधार लाया जा सके। बता दें कि ये गाड़ी पहले से ही बेस्ट सेलर मानी जाती रही है। अब अगर इसकी कीमत कम होती है तो अनुमान है कि इसकी बिक्री में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जुलाई के महीने में इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 25.79% की बढ़त दर्ज की गई।
इन गाड़ियों को छोड़ा पीछे
मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में आने वाली यह गाड़ी लोगों की हमेशा से पसंदीदा बनी हुई है। जुलाई में कुल 7769 यूनिट बेचने के साथ यह दूसरे स्थान पर रही। बाजार की कुल गाड़ियों की बिक्री में 28.29 प्रतिशत की हिस्सेदारी इसी गाड़ी की रही। बिक्री के मामले में इसने टाटा सफारी, हैरियर, एमजी हेक्टर और हुंडई अल्काज़र गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।