Hyundai Venue Electric Sunroof: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ नई गाड़ी Hyundai Venue S Plus को लांच कर दिया है। इसमें आधुनिक डिजाइन और लेटेस्ट कनेक्टिविटी दी गई है। बता दें कि इसके पहले कंपनी ने Hyundai Venue S Plus वेरिएंट को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ अपडेट किया था। इसकी एक्सशोरूम कीमत 9,99,900 रूपए निर्धारित की गई थी, जो लोग नई गाड़ियां लेना चाहते हैं तो उनकी पसंद सनरूफ से लैस गाड़ियां होती है। यही कारण है कि कंपनी ने भी अपनी सबसे ज्यादा डिमांडिंग कार को सनरूफ के साथ अपडेट करके पेश किया है।
इंजन कैपेसिटी और अन्य फीचर्स
कंपनी ने इसे एकमात्र पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। इस गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 83 ps की पावर और 114 nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसे मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बात करें अगर इसकी फीचर्स की तो इसमें टीएफटी स्क्रीन डिस्प्ले के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी का भी रखा गया है ध्यान
रियर सीटों के लिए AC वेंट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सुरक्षा का ध्यान भी रखा गया है इसमें आपको 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। बात करें यदि इसकी कीमत की तो इसकी कीमत कंपनी ने इसकी कीमत 9.36 लाख रुपए (एक्स शोरूम) निर्धारित की है। VENUE S(O)+ वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 64000 रूपए कम है। दोनों ही वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा दी जाती है।