Hyundai Exter S CNG EMI: पिछले साल ही भारतीय मार्केट में हुंडई ने Exter को लांच किया। अभी हाल ही में जुलाई महीने में कंपनी द्वारा इस गाड़ी में ड्यूल सीएनजी सिलेंडर वाले एक नए वर्जन को लांच किया गया। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो महज 2 लाख की डाउन पेमेंट करने के बाद आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं। आपको हर महीने कितनी EMI पेमेंट करनी है, वो गुणा- भाग हम आपको समझा देते हैं।
आखिर कितनी है इस कार की कीमत
हुंडई की ओर से Exter SUV के CNG वेरिएंट S को 8.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है। परन्तु अगर आप दिल्ली में यह कार खरीद रहे तो आपको 71 हजार रुपये आरटीओ और करीब 45 हजार रुपये इंश्योरेंस के साथ ही स्मार्ट कार्ड, एमसीडी चार्ज और फास्टैग के लिए अलग से दो हजार रुपये भरने पड़ेंगे। इस तरह से Hyundai Exter CNG Road Price करीब 9.69 लाख रुपये हो जाती है।
इतन भरनी होगी EMI
यदि आप ओपन शोरूम से इस कार को खरीदते हैं तो 2 लाख की डाउन पेमेंट के बाद इसे घर ले जा सकते हैं, लेकिन बचे हुए 7.69 लाख रुपए के लिए आपको बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। अगर बैंक इस पर 8.7 फ़ीसदी की दर से ब्याज लगता है तो आपको लगभग अगले 7 साल तक हर महीने 12,256 का भुगतान ईएमआई के तौर पर करना होगा।
कितनी महंगी पड़ सकती है कार
यदि आप 7.69 लाख रुपय के लिए बैंक से कार लोन लेते हैं तो आपको लगभग हर महीने 12,256 की EMI 7 साल तक भरनी होगी। इस तरीके से आप 2.60 लाख रुपए ब्याज के तौर पर देंगे। इस हिसाब से कार की कुल कीमत 12.29 लाख रूपए हो जाएगी।