Hero Vida V1 Plus EV Scooter: भारतीय मार्केट में दिन- ब- दिन दो पहिया वाहनों का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। कंपनियां भी एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च करके ग्राहकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना रही है। कुछ ही दिनों के बाद रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। यदि आप भी इस स्पेशल मौके पर अपनी बहन को कोई दो पहिया वाहन गिफ्ट करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।
दरअसल, रक्षाबंधन के मौके पर हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus पर भारी छूट दी है। कंपनी इस वाहन को खरीदने पर 29,000 तक की छूट दे रही है। वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से यदि आप इस वाहन को खरीदते हैं तो आपको लगभग 32,000 रूपए तक की छूट मिलेगी।
क्या मिलेगा फायदा
यदि आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन इस वाहन को खरीदते हैं तो आपको लगभग ₹25000 तक की छूट मिलेगी। वहीं यदि आप अमेजॉन से इस वाहन को खरीदते हैं तो आपको फुल पेमेंट करने पर लगभग 27,000 की छूट मिलेगी। वहीं यदि आप इसे इंस्टॉलमेंट पर खरीदते हैं तो आपको लगभग 32,000 रूपए तक की छूट मिलेगी।
इतनी रह गई कीमत
ऑफर मिलने से पहले इस वाहन की कीमत लगभग 1,20,000 रुपए थी, लेकिन इस ऑफर के बाद अब इसकी कीमत 91 से 94 हजार के बीच आ गई है। अगर आप रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट करना चाहते हैं तो यही सही मौका है।