Mahindra Thar Roxx Booking: महिंद्रा की तरफ से भारतीय यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी नई Thar Roxx को लांच कर दिया गया है। पिछले काफी समय से ग्राहक थार के इस लेटेस्ट वर्जन का इंतजार कर रहे थे, अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी की तरफ से इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपए रखी गई है। आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी और कब यह पूरे भारत में अपनी डीलरशिप शुरू कर देगी।
हाल ही में महिंद्रा की तरफ से अपनी नई फाइव डोर Thar को लांच कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से इसका नाम Thar Roxx रखा गया है। इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगी और बुकिंग के बाद पूरे भारत में ब्रांड डीलरशिप भी शुरू हो जाएगी। जानकारी देते हुए बताया गया की Thar रॉक्स के लिए टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी, जबकि इसकी डिलीवरी दशहरा से शुरू हो जाएगी। कंपनी की तरफ से इसके कुछ चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों को लेकर भी बड़ा खुलासा किया गया है।
6 वेरिएंट में किया गया लॉन्च
5-डोर थार को छह वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L में शामिल है। MX1 बेस पेट्रोल MT की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरु होती है, जो AX7L डीजल MT के लिए 20.49 लाख रुपये तक जाती है। 15 अगस्त को इसे लॉन्च किया गया था, तभी से ही यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
नई Thar Roxx में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो इसकी लंबाई 4428 मिमी, ऊचाई 1928 और चौड़ाई 1870 मिमी होने वाली है। इसके टॉप ट्रिम्स पर 19 इंच के एलॉय व्हील्स है जबकि निचले ट्रिम्स में आपको 18 इंच के एलॉय व्हील मिलने वाले हैं।
थार रॉक्स में मिलने वाले इंजन के बारे में बातचीत की जाए, तो यह 174 बीएचपी और 380 एनएम के लिए ट्यून किए गए 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको 172 बीएचपी और 370 एनएम के साथ 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिलने वाला है। दोनों इंजनों पर ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक शामिल हैं।