Best 7 Seater Cars: भारतीय पारिवारिक संरचना में यहां की सांस्कृतिक विरासत की झलक मिलती है। यहां प्राय बड़े परिवार मिलते हैं, जो एक साथ ही कहीं घूमने जाना पसंद करते हैं। ऐसे परिवार ज़्यादातर 7 सीटर गाड़ियां पसंद करते हैं। यही कारण है कि भारत में 7 सीटर गाड़ियां शुरू से ही डिमांड में रही है। आज हम आपको ऐसी ही 7 सीटर कारों के बारे में जानकारी देंगे जो काफी किफायती भी हैं।
Maruti Eeco
जब कभी बात होती है भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार की तो उसमें Maruti Eeco का नाम सबसे ऊपर आता है। 5.32 लाख से 6.5 लाख रुपए तक आने वाली यह कारें मेटैलिक ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मेटालिक ब्रिस्क ब्लू, मेटालिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड व्हाइट रंगों में उपलब्ध हैं। यह 81 PS का पावर और 104.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका CNG वेरिएंट 72 PS का पावर और 95 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बात करें यदि इसके सीएनजी वेरिएंट की तो इसका इंजन 72 PS का पावर और 95 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज के हिसाब से भी यह गाड़ी काफी किफायती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.71 Kmpl और सीएनजी वेरिएंट 26.78 Kmpl की माइलेज देता है। इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स का भी काफी ध्यान रखा गया है। इसमें आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Renault Triber
इसी सेगमेंट में अगला नंबर Renault Triber का आता है। चार वेरिएंट RXE, RXL, RXT और RXZ में मिलने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से 8.9 लाख रुपए के बीच में है। आइस कूल व्हाइट, सीडर ब्राउन, मेटल मस्टर्ड, मूनलाइट सिल्वर, स्टील्थ ब्लैक और ब्लैक रूफ कलर ऑप्शंस में मिलने वाली इस गाड़ी में 84 लीटर का बूट स्पेस है, जिसे 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इस गाडी में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3- सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो की 72 Ps का पावर और 96 एमएम का टार्क जनरेट करता है।
इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, चार एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे जबरदस्त फीचर देखने को मिलते हैं।
Maruti Ertiga
8.6 लाख रुपए से 13.03 लाख रुपए के बीच आने वाली यह गाड़ी 5 वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+. VXi में आती है। पर्ल मेटैलिक ऑबर्न रेड, मेटालिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, डिग्निटी ब्राउन, पर्ल मेटालिक ऑक्सफोर्ड ब्लू और स्प्लेंडिड सिल्वर में रंगों में आने वाली इस गाड़ी में 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें लगा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 103 PS का पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं बात करें अगर इसके सीएनजी वेरिएंट की तो यह 88 Ps का पावर और 121.5 Nm का टार्क जनरेट करता है।
माइलेज के मामले में भी यह गाड़ी काफी किफायती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.51 kmpl और सीएनजी वेरिएंट 26.11 km/kg का माइलेज देता है। इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो AC, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल- होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Mahindra Bolero Neo
भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में शुमार Mahindra Bolero Neo की एक्स शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपए से 12.15 लाख रुपए के बीच है। यह N4, N8, N10 और N10(O) वेरिएंट और चार कलर ऑप्शंस नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, हाईवे रेड, पर्ल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉकी बेज में आती है. इसमें 384 लीटर का बूट स्पेस मिलती है।
इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 100 ps का पावर और 2600 एमएम का टार्क जनरेट करता है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड माउंट, फीचर्स- 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ज़ कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलेस एंट्री जैसे सुपर फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Maruti Ertiga Tour
इसी सेगमेंट में अगला नंबर Maruti Ertiga Tour का आता है। पर्ल आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक जैसे रंगों में आने वाली इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपए से 10.70 लाख रुपए के बीच में है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 103 पीएस का पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं अगर बात करें इसके सीएनजी वेरिएंट की तो यह 88ps का पावर और 121.5 एमएम का टार्क जनरेट करता है।
इसकी माइलेज भी किफायती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 21.10 kmpl का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट 26.54 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है। इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर, 4 स्पीकर, पावर और टिल्ट स्टीयरिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं।