Hyundai Exter Hy-CNG Duo: भारतीय लोगों में कारों के प्रति जबरदस्त दीवानगी देखी जा सकती है। इसका फायदा कार निर्माता कंपनियां बखूबी उठाती हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई भी भारत ऑटो मार्केट में अच्छी पेंठ बनाती जा रही है। आलम यह है कि हुंडई टाटा और महिंद्रा जैसी घरेलू ब्रांड को कड़ा मुकाबला दे रही है। भारतीय ऑटो सेक्टर में सीएनजी कारों की जबरदस्त मांग को देखते हुए अब हिंदी हुंडई मोटर्स इंडिया द्वारा सीएनजी लाइनअप एक्सटेंड किया जा रहा है। इसी क्रम में कंपनी माइक्रो एसयूवी Exter का नया ड्युअल सिलेंडर सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर चुकी है।
गाडी में मिलते हैं 2 सीएनजी टैंक
लॉन्च किए गए इस नए वेरिएंट का नाम Hyundai Exter Hy-CNG Duo रखा गया है। यह ट्विन सिलेंडर किट के साथ आने वाली कंपनी की पहली कार है। इस गाड़ी में 30- 30 लीटर क्षमता के दो सीएनजी टैंक लगाए गए हैं। इसका बूट स्पेस काफी बढ़ा हुआ है। बता दें कि कंपनी दावा कर रही है कि यह गाड़ी 1 किग्रा सीएनजी में 27.1 किलोमीटर तक की माइलेज देगी।
दमदार है इसका इंजन
इस गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जोकि सीएनजी ऑप्शन के साथ 68 bhp का पावर और 95.2 एमएम का टॉर्क प्रदान करेगा। वहीं, बात करें इसके पैट्रोल फ्यूल की तो इसके साथ इसका पावर 82 bhp और टॉर्क 140 nm हो जाता है। बता दें कि फिलहाल इसका सीएनजी वेरिएंट केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
इतनी है कीमत
कंपनी ने इस गाड़ी को सीएनजी और पैट्रोल फ्यूल के बीच स्विच करने के लिए इसके अंदर इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया है यानी आप बिना किसी परेशानी के चलती हुई गाड़ी में भी पेट्रोल से सीएनजी पर स्विच कर सकते हैं। अगर आपका मन भी इस गाड़ी को खरीदने का है तो आप इसे 8.50 लाख से 9.3 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के बीच खरीद कर घर ला सकते हैं। कंपनी द्वारा इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- S, SX और नाइट एडिशन।
फीचर्स भी हैं कमाल के
Hyundai Exter Hy-CNG Duo में 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, 15- इंच एलॉय व्हील के साथ छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं।