Bajaj Qute Car: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी बजाज द्वारा 2018 में अपनी सबसे सस्ती कार को लांच किया था। इस कार का नाम बजाज क्यूट (Bajaj Qute) है। मारुति अल्टो, मारुति एस- प्रेसो और रेनॉल्ट क्विड की कारें भी 5 लाख से कम में आती हैं लेकिन जिस कार का हम जिक्र कर रहे हैं, वह मात्र 3.61 लाख रुपए में मिल जाती है। हालांकि ज्यादातर लोग आज भी इस कार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते। बता दें कि फिलहाल देश में इसका इस्तेमाल कमर्शियली किया जा रहा है।
2018 में किया गया था लॉन्च
मात्र 2.48 लाख रुपए की प्राइस टैग में साल 2018 में इसे लॉन्च किया गया था, लेकिन पिछले साल इसे NCAT अप्रूवल दे दिया गया यानी कि अब यह प्राइवेट/ नॉन ट्रांसपोर्ट कैटेगरी के लिए अप्रूव हो चुकी है। अब इस कार का इस्तेमाल प्राइवेट कार के तौर पर भी किया जा सकता है।
हालांकि चार से पांच लोगों की सीटिंग वाली इस कार का कंपनी द्वारा अभी तक प्राइवेट मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है। इसे क्वाड्रिसाइकिल कैटेगरी की कार कहा जाता है। यह एक ऐसा वाहन होता है, जिसे थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर के बीच की कैटेगरी में गिना जाता है। इस तरह की गाड़ियों में बाकी गाड़ियों की तरह नियम फॉलो करने की जरूरत नहीं होती। क्वाड्रिसाइकिल होने की वजह से इसकी स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा पर सीमित होने की संभावना है।
468 किलोग्राम है वजन
कंपनी ने इसके इंजन की पावर में वृद्धि की है। वजन भी 17 किलो बढ़ा दिया गया है। कंपनी द्वारा पहले पेश की गई बजाज क्यूट का वजन 451 किलोग्राम था, लेकिन सीएनजी मॉडल का वजन 500 किलोग्राम से ज्यादा था। अब नई प्राइवेट टाइप अप्रूवल गाडी का वजन 468 किलोग्राम होने वाला है। इस नॉन AC गाड़ी में सीएनजी वेरिएंट मिलने की संभावना न के बराबर है. ड्राइवर को मिलाकर इसमें चार पैसेंजर एक बार में बैठ सकते हैं। ऑटो की तरह इसमें इंजन को पीछे की साइड फिक्स किया गया है।
ये होगी स्पेसिफिकेशन
इसमें 216 सीसी का सिंगल इंजन सिलेंडर मिलने वाला है। यह 10.8 bhp की पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ ही 16.1 mm का टार्क पैदा करेगा। हालांकि पावर को 2bhp बढ़ाकर 12.8 bhp कर दिया गया है, लेकिन टॉर्क वही रहने वाला है।
पांच स्पीड सीक्वेंशियल गियरबॉक्स और रिवर्स गियर के साथ गाड़ी की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है। इसमें चार दरवाजे होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी के पुराने मॉडल का माइलेज करीब 36 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।