Tata Curvv SUV: बहुत जल्द टाटा मोटर्स द्वारा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv SUV को लांच कर दिया जाएगा। कंपनी द्वारा इसका नया टीजर पेश किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि ये कार पानी में दौड़ लगा रही है। कंपनी द्वारा जारी टीजर से कार की परफॉर्मेंस के बारे में और भी कई जानकारियां मिल रही है।
काफी महीनों से हो रही थी टेस्टिंग
बता दें कि इस कार को बतौर कॉन्सेप्ट आखिरी बार भारतीय मोबिलिटी शो में पेश किया गया था, लेकिन उस समय यह काफी हद तक प्रोडक्शन मॉडल के जैसी नजर आ रही थी। गौरतलब है कि पिछले काफी महीनों से इसके पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन की टेस्टिंग की जा रही थी। कंपनी ने लेह- लद्दाख की पहाड़ियों में 17,000 फीट की ऊंचाई पर इस कार की टेस्टिंग की है। इसके अलावा -20 डिग्री के तापमान पर भी इस कार की टेस्टिंग की गई है। इसको लेकर कंपनी द्वारा वीडियो भी जारी किया है।
2022 में बतौर इलेक्ट्रिक कांसेप्ट किया गया पेश
ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कंपनी द्वारा पहले इसके पेट्रोल वर्जन को लांच किया जाएगा। साल 2022 में जब इसे बतौर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश किया गया था, तब यह कार काफी चर्चा में आई थी। इसके बाद बीते साल ऑटो एक्सपो में इसके पेट्रोल वर्जन की जानकारियां सामने आई, लेकिन तब से लेकर अब तक इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
इतनी होगी रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस मॉडल पर करीब 500 किलोमीटर की रेंज देने वाली है यानी कि एक बार के चार्ज में इस इलेक्ट्रिक कार को 500 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकेगा। यहां आपको एक बात और बता दें कि कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली यह पहली ऐसी गाड़ी होगी जो पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी अवतार में पेश की जाएगी। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। अनुमान है कि कंपनी इस कार को 7 अगस्त 2024 को लांच कर सकती है।
कार में मिलेंगे ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा द्वारा इस कार में बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अंदर आपको फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एलुमिनेटेड लोगो के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, कैपेसिटी टच कंट्रोल, ड्राइविंग मोड सिलेक्टर, वेंटीलेटर सेट, पैनोरमिक सनरूफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम और JBL के 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।