Nissan X Trail Interior: जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान अब भारतीय मार्केट में आपने एक और बेहतरीन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसका नाम है- Nissan X-Trail Interior। कंपनी द्वारा इसकी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को दिखाते हुए टीजर जारी किया है। तो लिए जान लेते हैं क्या है इस गाड़ी में खास।
ऐसा है इंटीरियर
इसके अंदर एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। यह देखने में 12 इंच से भी बड़ा लग रहा है। इसके अलावा इसके अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक समेत कई जबरदस्त फीचर देखने को मिल रहे हैं।
लम्बाई होगी 4.6 मीटर से ज्यादा
बात करें अगर इसके बाकी फीचर्स की तो इसके अंदर HUD डिस्पले, एड्स 360 डिग्री कैमरा, हाई ADAS डिस्प्ले, हैटेड पावर्ड फ्रंट सीटें, 10 स्पीकर प्रीमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम, पावर्ड टेलगेट, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप, 19 इंच एलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड स्पोयलर और डिफ्यूजर के साथ एलईडी टेललाइट्स देखने को मिल रहे हैं। इसकी लंबाई 4.6 मीटर से ज्यादा है। वहीं व्हील बेस का साइज 2705mm होगा।
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
भारत में इस गाड़ी का सीधे- सीधे मुकाबला Jeep Meridian, Toyota Fortuner, MG Gloster, Skoda Kodiaq और VW Tiguan गाड़ियों से होने वाला है। बता दें कि इससे पहले निशान द्वारा भारत में X- Trial को बंद किया जा चुका है। अब चौथी जनरेशन के साथ इसे फिर से देश में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। CBU रूट के जरिए इसे भारत लाया जाएगा। इसकी कीमत ₹40 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।