Bajaj Freedom 125 Booking: देश की प्रमुख ऑटो मोबाइल निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने देश और दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 को लांच कर दिया है। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। तीन वेरिएंट में मार्केट में उतारी गई इस बाइक की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 95 हजार रुपए है। पुणे के एक ग्राहक को इसकी पहली डिलीवरी भी कर दी गई।
330 किलोमीटर की देगी रेंज
हालांकि बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक लॉन्च से पहले भी चर्चा में बनी हुई थी और अब लॉन्च के बाद भी यह मीडिया में छाई हुई है। कंपनी दावा कर रही है कि यह फुल टैंक पर 330 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसके अंदर 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह 9.3 bhp और 9.7 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस सिलेंडर को फाइव स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।
फ्यूल और सीएनजी टैंक से लेस है बाइक
कंपनी ने इसमें 2 लीटर का फ्यूल टैंक और 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक लगाया है। ये बाइक सवार की सीट के नीचे लगाए गए हैं। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, डिस्क या ड्रम ब्रेक विकल्प, फोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।
इन बाइकस से होगा कड़ा मुकाबला
जानकार मान रहे हैं कि इस बाइक के लॉन्च हो जाने से यह हीरो स्प्लेंडर 125, होंडा शाइन 125 और इसी सेगमेंट में लॉन्च की गई अन्य 125 सीसी कंप्यूटर मोटरसाइकिल के साथ कड़ा मुकाबला करेगी। हालांकि इसके डिजाइन और सीएनजी पावर ट्रेन के मामले में यह है बाकी बाईकों से काफी ज्यादा अलग है।