Hyundai Venue Facelift: अगर आप भी गाड़ियों के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। साउथ कोरिया वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की तरफ से अब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। खबरें सामने आ रही है कि कंपनी इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी काफी जोरों- शोरों से कर रही है, आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।
Hyundai की इस SUV का जल्द लांच होगा फेसलिफ्ट वर्जन
आज हम आपको बताएंगे कि हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कंपनी की तरफ से कब तक लांच किया जा सकता है, इसमें आपको क्या बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल के लास्ट तक मिल जाएंगे। हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कब लांच किया जाएगा, इस बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है।
इंजन में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव
कंपनी की तरफ से इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि आपको इसके इंजन में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, इंजन ऑप्शन इसी SUV जैसे मिलने वाले हैं। साथ ही इस एसयूवी को भी हाइब्रिड तकनीक पर लाया जा सकता है, जिससे इसकी माइलेज पहले से काफी बेहतर होगी।
क्या रहेगी कीमत
लॉन्च को लेकर वायरल हो रही खबरों के अनुसार, कंपनी इसे 2025 फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत में भी 50 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। मौजूदा समय में इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 94 हजार के आसपास है, ऐसे में जब इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जाएगा, तो इसकी कीमत 8.5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।