AutoNxt X45 Electric Tractor: भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। आए दिन एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही है। आपको बता दें कि अब इस दौड़ में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी शामिल हो गया है। जी हां ! Autonxt कंपनी ने भारत की पहली Autonxt X45 ट्रेक्टर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। कंपनी के सीईओ कौस्तुभ धोडे ने बताया कि यह ट्रैक्टर बहुत ही ज्यादा किफायती साबित होगा।
केवल 3 घंटे की चार्जिंग में करेगा 8 घंटे काम
यह नॉर्मल डीजल ट्रैक्टर से बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि यह 3 घंटे की चार्जिंग में 8 घंटे तक काम कर सकता है। साथ ही इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स हैं जो नॉर्मल डीजल ट्रैक्टर में नहीं होते हैं। ये ट्रेक्टर आपके काम को भी और ज्यादा आसान बना देगा। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। इसमें सब्सिडी को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि सब्सिडी राज्य के अनुसार अलग- अलग हो सकती है।
क्या रहेंगे फीचर्स
कंपनी के सीईओ का कहना है कि इस ट्रैक्टर को खास हैवी वर्क के लिए डिजाइन किया गया है। ये कृषि कार्यों में लगने वाली आपकी लागत को और भी अधिक कम कर देगा और काफी किफायती साबित होगा। इसमें 32 किलो वाट की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जोकि 45 एचपी की हॉर्स पावर जेनरेट करेगी। इसमें 35kwh की क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है जोकि 8 घंटे तक काम करेगा। वहीं इसकी चार्जिंग के लिए आप घरेलू सॉकेट इस्तेमाल कर सकते हैं। घरेलू सॉकेट से इसे चार्ज करने में लगभग आपको 6 घंटे लगेंगे। वहीं 3 फेस चार्जर के द्वारा आप इसे चंद घंटों में चार्ज कर सकते हैं। इसकी लोडिंग कैपेसिटी भी 10 से 15 टन है।
इन कामों में होता है प्रयोग
इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल कृषि कार्यों के अलावा मेटल मैन्युफैक्चरिंग, सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, एयरपोर्ट, डिफेंस और बायोमास में किया जा सकता है। इसकी रनिंग कॉस्ट भी बहुत कम है। यह ट्रैक्टर हाई टॉर्क और एक्सीलरेशन जनरेट करता है। इसका एक खास फीचर है साइलेंट वर्क अर्थात यह काम करते वक्त बहुत ही कम आवाज पैदा करेगा। रिहायशी इलाकों में नॉर्मल पेट्रोल ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है तो वह बहुत ही ज्यादा शोर पैदा करते हैं, परंतु इस ट्रैक्टर में ऐसी कोई समस्या नहीं है।
क्या है बैटरी की लाइफ
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसकी बैटरी की लाइफ साइकिल 3000 है अर्थात यह लगभग 8 से 10 साल तक चलेगी। इसके अतिरिक्त इसकी बैटरी की लाइफ इससे लिए जाने वाले काम पर भी निर्भर करती है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि फिलहाल कंपनी ने एक ही इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को मार्केट में लॉन्च किया है परंतु जल्द ही दो और मॉडल मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। इसकी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी।
Hi
Hello