Zero FXE Electric Bike: कुछ दिन पहले ही कर्नाटक के बेंगलुरु में Zero FXE इलेक्ट्रिक बाइक को टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया। उसके बाद से ही उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द से जल्द यह बाइक भारतीय बाजारों में एंट्री कर सकती हैं। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं, कब तक यह बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है, क्या इसका प्राइस रहेगा आपको इसके बारे में भी आपको जानकारी मिल जाएगी।
वायरल हो रही यह इलेक्ट्रिक बाइक
Zero को प्रीमियम परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक बनाने के लिए जाना जाता है। FXE इसकी एक सुपर मोटो स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक में आपको सुपर मोटो जैसा डिजाइन भी मिलने वाला है। यह शार्प बॉडी वर्क और एक ओवरऑल स्लिप प्रोफाइल के लिए जानी चाहती है। इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको 41MM शोवा इनवेंटेड फोर्क और 40 MM मोनोशॉक पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।
भारत में इस कीमत में किया जा सकता है लॉन्च
आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में दोनों तरफ 17 इंच के अलॉय मिलने वाले हैं। इस बाइक में मिलने वाले ब्रेकिंग की बात की जाए, तो आपको इसमें 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियल डिस्क ब्रेक मिल सकता है, जो बेस डुएल चैनल ABS के साथ आने वाला है। हाल ही में इस बाइक को US में तकरीबन 12495 $ में लॉन्च किया गया है।
भारत में इसकी कीमत तकरीबन 10 लाख 49092 रुपए के आसपास होती है। जब इस बाइक को भारत में लॉन्च किया जाएगा, तो देखना होगा कि इसकी कीमत कम की जाती है या फिर आपको इसी कीमत पर यह इलेक्ट्रिक बाइक मिलने वाली है। वही कंपनी की तरफ से अधिक डाटा हासिल करने और देश में स्पेशल EV डेवलप करने के लिए भी अब भारत में इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।