Whatsapp Chat Theme Feature: अगर आप भी चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, तो आज की यह खबर आपको काफी पसंद आने वाली है। अब व्हाट्सएप पर चैट करने में आपको पहले की तुलना में ज्यादा मजा आने वाला है। जानकारी सामने आई है कि व्हाट्सएप की तरफ से अब नया कस्टमाइज चैट थीम फीचर लॉन्च किया जा सकता है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जल्द रोलआउट किया जा सकता है ये फीचर
खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही व्हाट्सएप की तरफ से पर्सनल मैसेजिंग प्लेटफार्म के एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन के लिए इसे रोल आउट किया जा सकता है। व्हाट्सएप से जुड़े हुए नए फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है कि नई अपडेट का मेंन उद्देश्य विजुअल इंटरफोस पर अधिक कंट्रोल प्रदान करना है।
इस प्रकार काम करेगा नया फीचर्स
सबसे पहले इस फीचर को iOS 24.11.10.70 के लिए व्हाट्सएप बेटा में और फिर एंड्राइड 2.24.17.19 के लिए व्हाट्सएप बेटा में पब्लिकेशन रखा गया था। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से जानकारी मिली है कि व्हाट्सएप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, इसमें यूजर्स को अपना पसंदीदा डिफॉल्ट चैट थीम चुनने का भी ऑप्शन मिलने वाला है। बता दे कि अभी इस फीचर को लॉन्च नहीं किया गया है, अभी यह डेवलपमेंट फेस में है.
वायरल हो रही रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि शुरुआत में कम से कम 10 चैट थीम पेश की जा सकती है। व्हाट्सएप की तरफ से हमेशा ही अपने यूजर्स को चैट बैकग्राउंड के कई सारे ऑप्शंस ऑफर किए जाते हैं। टैक्स बबल के रंग वही बने रहे हैं, जो इंस्टाग्राम और मैसेंजर जैसे अन्य मेट ऐप के साथ नहीं था। नई अपडेट के साथ यदि कोई कलर डिफॉल्ट चैटिंग के रूप में चुना जाता है, तो वह वॉलपेपर और बबल के कलर को वैसे ही एडजेस्ट कर देगा।