OnePlus 13: अगर आप भी इन दिनों नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। वनप्लस की तरफ से इसी साल अपनी 12 सीरीज को लांच किया गया है। अब वनप्लस अपनी अगली सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में लग गया है। आज की इस खबर में हम आपको कंपनी के अपकमिंग 13 सीरीज के बारे में जानकारी देने वाले हैं, हालांकि कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च को लेकर आधिकारिक रूप से किसी प्रकार की कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है।
कब होगा लॉन्च
वायरल हो रही खबरों के अनुसार, कंपनी की तरफ से वनप्लस 13 सीरीज को अक्टूबर या नवंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। यह सीरीज वनप्लस 12 के जैसी ही होने वाली है, इसमें आपको कुछ अपडेट जरूर देखने को मिलेगा। फोन में रियर में आपको सिरेमिक के बजाय ग्लास रेयर पैनल देखने को मिल सकता है।
क्या है वायरल हो रही खबरों की सच्चाई
वायरल हो रही खबरों के अनुसार, कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन सीरीज में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। यह वनप्लस का पहला फ्लैगशिप फोन हो सकता है, जो ip69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग ऑफर के साथ आएगा। वही, कंपनी की तरफ से इस सीरीज में आपको 50 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी लाइफ भी एकदम बढ़िया होने वाली है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
वनप्लस के 12 सीरीज में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इसमें 6.82 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई थी, जिसका रिफ्रेश रेट 120 HZ का था। साथ ही कंपनी की तरफ से इस फोन को 16GB की रैम और 512 बीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। सेल्फी के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिला था। वनप्लस की अपकमिंग सीरीज में भी आपको कुछ इसी प्रकार के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।