TVS Scooty Pep Plus: देशभर में इस महीने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं। अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो टीवीएस का ये स्कूटर बेहतर विकल्प हो सकता है, जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में आपको जानकारी देने वाले हैं। मोटरसाइकिल की तुलना में स्कूटर महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। इसमें गेयर वगैरह का झंझट नहीं होता।
इंजन, माइलेज और कीमत
आज हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है टीवीएस स्कूटी पेप प्लस। इसके अंदर 87.8 सीसी पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। यह 5.43 ps की पावर और 6.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 63,060 रूपए से लेकर 66,160 रूपए के बीच है। माइलेज के मामले में भी यह काफी किफायती है। यह स्कूटर लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
कई रंगों में है मौजूद
फीचर्स भी इसके अंदर काफी खास हैं। इसमें आपको हैलोजन हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट समेत तमाम अच्छे फीचर्स मिलते हैं। बात करें इसके रंगों की तो इस कंपनी ने इसे मैट ब्लैक, मैट ब्लू सहित कई आकर्षक रंगों में पेश किया है। इसके अलावा इस स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।
सेफ्टी के लिए दिए गए हैं ड्रम ब्रेक
इसमें सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है। इसमें ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया जाता है। इसका वजन केवल 93 किलोग्राम है और इसमें 4.2 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। कुल मिलाकर यह स्कूटर काफी बेहतर विकल्प साबित होने वाला है।