Maruti Suzuki EVX: जैसा की आपको पता है कि पिछले कुछ समय से भारतीय ग्राहकों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को सीएनजी की गाड़ी कड़ी टक्कर दे रही थी, अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने भी इस लिस्ट में अपनी एंट्री कर ली है। आज हम आपको एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
जल्द मारुति सुजुकी लॉन्च कर सकती है अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी
हम देश की सबसे ज्यादा कार सेल करने का काम वाली कंपनी मारुति सुजुकी की बात कर रहे है। कंपनी की तरफ से अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX होने वाली है। वहीं, इसके लॉन्च को लेकर भी कई खबरें इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
कब होंगी लॉन्च
वायरल हो रही खबरों के अनुसार मारुति सुजुकी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक EVX को साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल रूप से कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। टेस्टिंग के दौरान भी इसे कई बार देखा जा चुका है जिस वजह से इसके कई सारे फीचर्स भी सामने आए हैं।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
अगर इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक स्प्रेड-आउट सेंटर कंसोल आदि मिलने वाले है। पूरे केबिन में सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा आपको इस कार में वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीटें, प्रीमियम साउंड सिस्टम आदि फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।