WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

TVS Ntorq 125 Black Edition: स्पोर्टी स्कूटर के सेगमेंट में धूम मचाने को तैयार TVS, नए वैरिएंट की प्री-बुकिंग हुई शुरू

TVS Ntorq 125 Black Edition: पहले के समय में माना जाता था कि केवल लड़कियां ही स्कूटर चलाती हैं, क्योंकि ये गियरलेस होते हैं लेकिन धीरे- धीरे यह धारणा बदलती जा रही है। टीवीएस का स्पोर्टी लुक वाला स्कूटर Ntorq काफी पहले से बाजार में उपलब्ध है। यह देखा गया कि बाजार में केवल लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी इस स्कूटर को पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते हुए टीवीएस ने Ntorq का एक नया वेरिएन्ट लॉन्च करने का फैसला किया है।

एनटॉर्क 125 ब्लैक वेरिएंट

आपको बता दें कि टीवीएस कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एंटार्क 125 के ब्लैक वेरिएंट का टीजर लॉन्च किया है। देखने में ये स्कूटर बहुत ही ज्यादा स्पॉटी और स्टाइलिश लुक दे रहा है। खबरों की मानें तो साल की शुरुआत में टीवीएस द्वारा लांच किया गया टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V) और अपाचे आरटीआर 160 2वी (Apache RTR 160 2V) ब्लैक के वेरिएंट की तरह ही ये वेरिएंट भी रहेगा।

क्या है खास फीचर

मिली जानकारी के अनुसार इसे बढ़िया ग्राफिक्स और ब्लैक कलर के साथ स्टाइलिश लुक देने की कोशिश की गई है, वहीं इसमें मडगार्ड, एप्रन और साइड पैनल सहित पूरा एक्सटीरियर ब्लैक रंग का रखा गया है। यह ब्लैक एलईडी हैंड लैंप के साथ आ सकता है, लेकिन डिजाइन में खास बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है। वहीं अगर बात करें इसके इंजन की तो इसमें 124.8 सीसी सिंगल- सिलेंडर, फ्यूल- इंजेक्टेड, थ्री- वॉल्व मोटर लगा हुआ है, जो 9.25 बीएचपी और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

आखिर क्या रहेगी कीमत

बता दें कि TVS NTorq 125 की रेंज रेस इडिशन की कीमत 89,641 रुपये थी। वहीं XT वेरिएंट की कीमत 1.06 लाख रुपये है। वहीं NTorq XP की कीमत इससे थोड़ा कम 97,491 रूपए तक हो सकती है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

आपको बता दें कि 125 सीसी सेगमेंट में बदलाव के तर्ज पर टीवीएस ने कई वाहन भारतीय मार्केट में पेश किए हैं। ये दो पहिया वाहन युवाओं के बीच बहुत अधिक प्रसिद्ध हो रहे हैं। मार्केट में लगातार इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ऐसे दो पहिया वाहनो की मांग और भी ज़्यादा बढ़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके शानदार कलर और स्टाइलिश फीचर्स के साथ यह बहुत ही किफायती रेंज में मार्केट में अवेलेबल होने जा रहे हैं।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment