WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Tata Punch CSD Price: टाटा ने कर दिए ग्राहकों के वारे- न्यारे, इस गाड़ी को कर दिया टैक्स फ्री; एक लाख से भी ज्यादा का दे दिया फायदा

Tata Punch CSD Price: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों का जब भी नाम आता है, तो टाटा का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। पिछले तीन से चार महीनों के दौरान इसने मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर और स्विफ्ट को भी पछाड़ दिया। अगर 6 महीने का हिसाब देखा जाए तो इस अवधि में टाटा की 1 लाख से ज्यादा की यूनिट्स बिक चुकी हैं।

CSD से खरीदने पर लगता है कम GST

इन गाड़ियों को अब सीएसडी से भी खरीदा जा सकता है। यहां पर इसकी कीमत कम हो जाती है। बता दें कि देश के जवानों को सीएसडी कैंटीन से सस्ती दरों पर सामान दिया जाता है। यहां पर लगने वाला जीएसटी काफी कम होता है। आमतौर पर 28% का जीएसटी होता है, लेकिन यहां सिर्फ 14% GST ही देना पड़ता है l

1 लाख से भी ज़्यादा की होती है बचत

बात करें अगर टाटा पंच की प्योर ट्रिम की दिल्ली सीएसडी की कीमतों की तो यहां इसकी कीमत 5,32,394 रूपए पड़ती है। वहीं अगर इसकी शोरूम कीमत देखी जाए तो वह 6,12,900 रुपए पड़ती है। इसी प्रकार क्रिएटिव AMT DT SR ट्रिम जो की शोरूम पर 9,89,900 रूपए की आती है। सीएसडी पर वह मात्र 8,80,762 रुपए में मिल सकती है। इस प्रकार से देखा जाए तो सीधे- सीधे ₹100000 से भी ज्यादा की बचत हो जाती है।

ये हैं इसमें फीचर्स

इस गाड़ी में 1.2 लीटर का Revotron इंजन लगा है जो 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें पांच स्पीड एमटी का ऑप्शन भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज मिलती है।

NCAP ने दी 5 स्टार रेटिंग

इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। ग्लोबल NCAP से इस गाड़ी को फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। इससे पहले टाटा की दो और गाड़ियां नेक्सन और अल्ट्रोज को भी फाइव स्टार रेटिंग दी जा चुकी है।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment